
बेल पत्र के पौधों का किया रोपण व वितरण -ओम नमः शिवाय भक्त मंडल की पहल
-ओम नमः शिवाय भक्त मंडल की पहल
शाजापुर। पर्यावरण संतुलन के लिए हरे भरे पेड़ पौधों का महत्व किसी से छिपा नहीं है। वर्षाकाल में पौध रोपण का उपयुक्त समय रहता है। इस दौरान कई सामाजिक संगठन भी पेड़ पौधों का रोपण कर पर्यावरण हित में अपना योगदान देते हैं। इसी तरह की पहल शहर के ओम नम: शिवाय भक्त मंडल ने की है। भक्त मंडल द्वारा शिवालय के समीप बेल पत्र के पौधों का रोपण करने के साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पौधे बाटने का कार्य किया जा रहा है।
वर्तमान में सावन मास के दौरान शिव भक्ति की बयार बह रही है। हर कोई शिव शंभू की आराधना पूजा में रमा हुआ है। इसी तारतम्य में सावन माह की शिवरात्रि मंगलवार की सुबह ओम नमः शिवाय भक्त मंडल द्वारा भोलेनाथ के प्रिय बेलपत्र के पौधों का रोपण किया। शहर के धानमंडी के समीप प्राचीन ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर मंडल के सदस्य एकत्रित हुए तथा उन्होंने बेलपत्र के पौधों का रोपण किया। साथ ही वहां आए श्रद्धालुओं को बेलपत्र के पौधों का वितरण किया। इस दौरान हरियाली बढाने के लिए पौध रोपण की आवश्यकता बताई गई। बेलपत्र के औषधीय गुणों की जानकारी दी तथा शिवालय में होने के महत्व की भी बताया गया। उल्लेखनीय है कि मान्यता है कि बेल पत्र एक भी पौधा लगाकर उसे बड़ा कर दिया जाए तो एक मंदिर बनाने जितना पुण्य लाभ मिलता है। इस दौरान भक्त मंडल के हेमंत दुबे, आदित्य शर्मा, उमेश टेलर, जितेंद्र भावसार, नितिन रजावत, रविंद्र वर्मा, संदीप गुप्ता, पीयूष भावसार, विजय जोशी, धनराज गवली, नरेंद्र भाटी, सुमित भावसार, अनिल मुकाती, हरिश कुश्वाह, अभय भावसार, संजय सक्सेना, बंटी व्यास, संजय राठौर आदि मौजूद रहे।