
मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, मैंने सिंधिया नामक व्यक्ति बोला
शाजापुर कोतवाली में भी पूर्व विधायक ने की शिकायत
शाजापुर, 28 जून. भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के दौरान कालापीपल विधानसभा अंतर्गत पोलायकलां के गांव में कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के बारे में बताया जा रहा था. उसी दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मैंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नामक व्यक्ति का उल्लेख किया था, लेकिन मेरे वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे एडिट कर कुछ आपत्तिजनक उसमें जोड़ा गया है.
उक्त बात पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने प्रेस विज्ञप्ति और वीडियो जारी कर बताई. उन्होंने कहा कि सिंधिया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. मैं उनका उदाहरण दे रहा था कि सिंधिया नामक व्यक्ति ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सरकार बनाई. लेकिन कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने दुष्प्रचार कर वीडियो में एडिटिंग कर आपत्तिजनक शब्द जोड़ दिए. इस संबंध में शाजापुर कोतवाली को लिखित में शिकायत की गई है और एडिट किए गए वीडियो की जांच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है. भीमावद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनके कारण ही आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है. सिंधिया भाजपा परिवार के सदस्य हैं. भीमावद ने आरोप लगाया कि मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया और मीडिया में प्रसारित किया गया है.