उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन

उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन

शाजापुर, 05 अक्टूबर 2023/ शाजापुर जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण है। यहां जो भी व्यक्ति उद्योग स्थापित करना चाहता है, उसे पूरी-पूरी मदद की जायेगी। यह बात कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने आज स्थानीय कान्हा पैलेस में एम.पी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और लघु उद्योग भारती शाजापुर द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए आयोजित प्रोत्साहन कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान एम.पी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कार्यकारी संचालक श्री राजेश राठौर एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा एवं शाजापुर ईकाई के प्रमुख श्री दिनेश तिवारी मय लघु उद्योग भारती के अन्य पदाधिकारी के साथ उपस्थित थे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री सुनील पटेल, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती मेघा सुमन भी उपस्थित थी।

कलेक्टर श्री कन्याल ने संबोधित करते हुए कहा कि शाजापुर जिले में सिंचाई क्षमता में वृद्धि हो रही है, जिससे कृषि आधारित औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जा सकती है। शाजापुर एवं मक्सी में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। जिन औद्योगिक इकाईयों के लिए पूर्व में औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटित की गई है और उनके द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसी इकाईयों की जानकारी भी एकत्रित कराई जा रही है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिए वे आगे आए और लोगों को प्रोत्साहित करें। आमजन से मधुर व्यवहार रखें। शाजापुर जिला नेशनल हाईवे पर स्थित है। यहां रेलवे एवं पानी की सुविधा होने से औद्योगिक विकास की अच्छी संभावनाएं हैं।

उल्लेखनीय है कि शाजापुर में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए एम.पी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और लघु उद्योग भारती शाजापुर के द्वारा आज कार्यशाला का आयोजन कराया गया था। शाजापुर के स्थानीय उद्योगपतियों को उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य और शाजापुर में एम.पी.आई.डी.सी. के द्वारा विकसित किए जाने वाले नवीन औद्योगिक के संबंध में जानकारी देने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

श्री राजेश मिश्रा ने औद्योगिक क्षेत्र में छोटे उद्योगपतियों के लिए छोटे भूखंडों का प्रावधान करने के लिए अनुरोध किया एवं श्री दिनेश तिवारी द्वारा सभा को अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम से पूर्व डेढ़ सौ से अधिक लोगों द्वारा उद्योग स्थापना किए जाने हेतु लिखित में रुचि व्यक्त की गई है जिनके द्वारा लगभग 180 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा। साथ ही 50 से अधिक लोगों द्वारा निवेश के प्रस्ताव आज इस कार्यक्रम में प्रदान किए जा रहे है।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।

एम.पी.आई.डी.सी. के कार्यकारी संचालक श्री राजेश राठौड़ द्वारा उद्योगपतियों से विस्तृत चर्चा करते हुए प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के बारे में जानकारी दी गई कि लगभग 100 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित इस औद्योगिक क्षेत्र में सरकार द्वारा 35 करोड़ रूपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है जिसमें उद्योग हेतु जरूरी सभी सुविधाएं जैसे कि सड़क, बिजली, पानी, सिवरेज, स्ट्रॉम वॉटर विकसित की जाएगी। यह औद्योगिक क्षेत्र वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है जिसमें 1000 से लेकर 44000 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार शाजापुर के लोकल उद्योगपति इस औद्योगिक क्रांति में भाग ले सकते हैं और किन-किन उद्योगों पर वे कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने एम.पी.आई.डी.सी. की निवेश प्रोत्साहन नीति और इन्वेस्ट पोर्टल के माध्यम से भूमि अलॉटमेन्ट की पारदर्शी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

कलेक्टर द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि पहले चरण में यह 100 एकड़ का औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है और जल्द ही एम. पी. आई.डी. सी. को 500 एकड़ भूमि और उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि एक और औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा सके इस हेतु एम.पी.आई.डी.सी. और रेवेन्यू विभाग की टीम लगातार संपर्क में है। श्री कन्याल द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जमीन की कमी के कारण उद्योगों की स्थापना में किसी भी प्रकार की अड़चन वे नहीं आने देंगे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close