
राज्यसभा में बढ़त की ओर बीजेपी
आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा में और बढ़त होने जा रही है। मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 11 सितंबर को होने जा रहे उप-चुनाव के लिए आंकड़ों के बल पर बीजेपी आसानी से अपनी जीत दर्ज करेगी। समाजवादी पार्टी सांसद अमर सिंह के निधन के बाद यह उप-चुनाव आवश्यक हो गया था।
लेकिन, 245 सदस्यीय उच्च सदन में बीजेपी को दो तिहाई यानी 164 सीट के आंकड़े तक पहुंचने के प्रयास में बड़ी बढ़त नवंबर में होगी, जब उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और वहां पर दोबारा चुनाव कराए जाएंगे।
वर्तमान में बीजेपी के पास 86 राज्यसभा सांसद सदस्य है और सहयोगी दलों की मदद से यह आंकड़ा बढ़कर 113 पर पहुंच जाता है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में 31 सदस्य भेजे जाते हैं जो देश में बाकी राज्यों से सबसे ज्यादा है।
403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में वर्तमान में 395 की संख्याबल है। बीजेपी के पास यहां 305 विधायक का संख्या बल है। ऐसे में नवंबर में होनेवाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी यहां की 10 में से 8 सीटें सीधे जीत दर्ज करने में सक्षम होगी जबकि 9वीं सीट अपने पाले में लाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेगी।