
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा स्थगित
भोपाल। मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर इसकी सूचना दी गई है। बोर्ड की वेबसाइट पर एक मैसेज दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है “अपरिहार्य कारण से जेल विभाग – प्रहरी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा – 2020 को स्थगित किया गया है, यथाशीघ्र परीक्षा की नवीन तिथि एवं नए प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे।
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होना था। उम्मीदवार सभी तैयारियां पूरी कर चुके थे।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली थी।
Live Share Market