
‘PM गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से बोले पीएम मोदी- मिलकर करेंगे कोरोना का सामना
हिन्दी समाचार, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित किया। बता दें कि राज्य की तरफ से इस स्कीम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे वितरण के लिए सभी को बधाई। करीब पांच करोड़ लाभार्थियों को एमपी में लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा- ।महामारी के दौरान 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन
उन्होंने आगे कहा कि मुझे कभी गरीबों के बीच जाकर बैठने का मौका नहीं मिला। आज मुझे आप लोगों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला। आप लोगों से मुझे उर्जा मिलती है, ताकत मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि आपदा कोई भी हो उसका असर बहुत व्यापक होती है। पिछले सौ साल में दुनिया के किसी देश ने कोरोना जैसी मुसीबत नहीं देखी थी, हम मिलकर इसका सामना करेंगे।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाढ़ की स्थिति का जिक्र करते हुए सवाल उठाए। उन्होंने कहा था कि प्रदेश संकट में है और शिवराज सरकार प्रदेश में सात अगस्त को भव्य तरीके से ‘अन्न महोत्सव’ मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। राशन दुकानों को गुब्बारे लगाकर, भव्य तरीके से होर्डिंग्स- पोस्टर लगाकर सजाया जा रहा है, लोगों को निमंत्रण बांटे जा रहे हैं। पूरी सरकार इस आयोजन की तैयारियों में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। अभी आवश्यकता है बाढ़ में फंसे हजारों लोगों के जीवन को बचाने की, राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने की, आधारभूत संरचनाओं के पुर्ननिर्माण की।