
देसी कोरोना वैक्सीन पर खुशखबरी, एक साल तक असरदार रह सकती है कोवैक्सिन
नई दिल्ली। देश में बन रहे कोरोना टीके को लेकर एक बेहद अच्छी खबर आ रही है। कोवैक्सिन नामक इस टीके के छह से 12 महीने तक असरदार रहने की संभावना है। टीके के पहले और दूसरे चरण के परीक्षणों के आधार पर यह आकलन किया गया है। हालांकि, टीका अभी तीसरे चरण के परीक्षण में है। इसके पूरा होने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।
भारत बायोटेक और एनआईवी पुणे द्वारा विकसित किए गए कोवैक्सिन टीके के पहले व दूसरे चरण के परीक्षणों को लेकर साइंस जर्नल मेडीरेक्सीव में शोध पत्र प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है कि दूसरे चरण में 380 स्वस्थ लोगों पर किए गए परीक्षणों में यह नतीजा निकला कि टीके का मनुष्य की टी सेल मेमोरी रिस्पांस अच्छा है। इसके साथ ही इसमें पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबाडी पैदा हो रही हैं।
कोवैक्सिन के फामूर्ले बीबीवी 152 में पाया गया है कि पहले चरण में 104 दिनों तक एंटीबाडी मौजूद पाई गई और दूसरी डोज देने के बाद इनमें दोगुनी बढ़ोतरी दिखी है। इसी के आधार पर यह आकलन किया गया है कि न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबाडी छह से 12 महीने तक असरदार रह सकती हैं।