
राठौर समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
राठौर समाज के आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
शाजापुर। राठौर समाज का सामूहिक 8वां विवाह सम्मेलन मंगलवार को टंकी चौराहा स्थित पुरानी मंडी में संपन्न हुआ। सम्मेलन में समाज के 14 जोड़े विधि-विधान के साथ परिणय बंधन में बंधे। सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि समाज में दहेज प्रथा को खत्म करने और फिजूलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से विगत 7 वर्षों से समाज के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सम्मेलन का 8वां वर्ष था जिसमें विवाह योग्य 14 जोड़ों का मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान उपहार स्वरूप नवदंपति को गृहस्थी का सामान भेंट किया गया।
Live Share Market